Our Media

Event Details

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

विश्वकर्मा हुंकार रैली

Meeting

Meeting

meeting

meeting

meeting

meeting

पटना में समन्वय समिति की बैठक थी जिसमें विश्वकर्मा समाज के पंचो पुत्रों ने भाग लिया और भारतीय 🔸विश्वकर्मा महासंघ को पूर्ण समर्थन किया

पटना में समन्वय समिति की बैठक थी जिसमें विश्वकर्मा समाज के पंचो पुत्रों ने भाग लिया और भारतीय 🔸विश्वकर्मा महासंघ को पूर्ण समर्थन किया

Vishwakarma अरुण कुमार वर्मा, सोनार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय विश्वकर्मा महासंघ पुत्र एक साथ।

Vishwakarma अरुण कुमार वर्मा, सोनार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय विश्वकर्मा महासंघ पुत्र एक साथ।

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं सत्ता चाहिए: मुकुल आनंद जिला स्थित जननायक कर्पूरी सभागार में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के सच्चिदानंद शर्मा तथा संचालन दिवाकर शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा समाज के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया।आगत सभी अतिथियों का माला एवम अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के युवा डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते है।समाज के लोग जब तक एमपी,एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज की अधिकार का हनन होते रहेगा।सरकार में भागीदारी से ही समाज का विकास का रास्ता खुलता है। श्री आनंद ने कहा जिसकी 2% आबादी है उन्हे सत्ता में आजादी से लेकर अब तक सम्मान मिल रहा है।जबकि हम विश्वकर्मा समाज किसी का भेदभाव नहीं करते है सबका सम्मान करते है और विश्वकर्मा समाज की आबादी 10 से 12% है फिर भी सत्ता में हमे जगह नहीं मिल रहा है।अब विश्वकर्मा समाज इस अपमान को बर्दास्त नही करेगी।राजनीतिक भागीदारी नहीं अब सत्ता का संघर्ष होगा। डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने विश्वकर्मा समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा की विश्वकर्मा समाज का सामाजिक ढांचे का निर्माण में अहम भूमिका शुरू से रहा है।हमारा समाज तकनीक में अव्वल रहा है।हम सब के लिए प्रयोग होते है फिर भी आजादी से अब तक हम उपेक्षित है।अब हम उपेक्षित नही रह सकते है।अब आर पार की लड़ाई होगी।हमे केवल जागृत होने की जरूरत है।जरूरत है केवल आत्मविश्वास की जो व्यक्ति की कामयाबी का सबसे बड़ा सहयोगी होता है।विश्वकर्मा वंशजों की है साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है क्योंकि शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते है इस मानसिकता को दूर करने के लिए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बेनर तले संगठित ढांचा तैयार कर बृहत आंदोलन करेंगे। शिव जी लोहार ने कहा विश्वकर्मा समाज की सामाजिक और राजनीतिक ताकत बनाने का जो प्रयास कर रहे है उसी का नतीजा है कि लोग विश्वकर्मा की चर्चा दिल्ली मे कर रहे हैं और अपने पार्टियों में तवज्जो एवं सम्मान देने लगे। इससे पहले विश्वकर्मा समाज को सम्मान क्यों नहीं मिलता था।कई सामाजिक संगठन विश्वकर्मा समाज की हक अधिकार दिलाने के नाम पर समाज से मोटी चंदा,कामगार कार्ड आदि के जरिए समाज का शोषण किया और समाज को दूसरे का दरी बिछाने के लिए मजबूर करते रहा।अब ये नही चलेगा। वही मौके पर सुजाता शर्मा ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा किसी भी समाज की शक्ति उस समाज की संगठन पर निर्भर करती है।युवाओ एवम महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़े एवम विस्तार करे प्रदेश संयुक्त सचिव विद्या भूषण शर्मा ने कहा की विश्वकर्मा समाज भौतिक संसाधन जुटाना ही अधिक जरूरी समझता है।जबकि समाज की हित उसके चेतना में है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने कहा की शिक्षित समाज ही अपने समाज को मजबूत बनाता है।इसलिए समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित करे। नगर सचिव प्रमोद शर्मा ने कहा अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नही होंगे।हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई की साक्षी बनूंगा।अध्यक्ष जी का जब भी आह्वान होगा चाहे कृष्ण मेमोरियल हॉल भरने का हो,चाहे गांधी मैदान भरने का हो पूरी ताकत लगा देंगे। प्रो पूनम मनी शर्मा,संगठन सचिव भिखारी शर्मा,डिप्टी मेयर प्रतिनिधि भोला शर्मा,पवन शर्मा,जिला सचिव भोला शर्मा,जिला उपाध्यक्ष यशवंत शर्मा,उपेंद्र शर्मा (सोनमा),रुदल शर्मा,कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा,समाजसेवी बबलू शर्मा,रूपौली प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,नगर अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा,रुपेश शर्मा,प्रमोद शर्मा, रामजनम शर्मा,पंचायत समिति वकील शर्मा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

विश्वकर्मा समाज: एकता की दिशा में आगे बढ़ते हुए ऐतिहासिक बैठक और अधिकार महारैली की योजना

आज दिनांक 21/12/2023 को बायपास रोड जगनपुरा स्थित ए टू जेड टिंबर में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा समाज के व्यवसायिक वर्ग की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रमोद शर्मा एवम संचालन दिवाकर शर्मा ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा आजादी के 76 वर्षो के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवम दिशा में परिवर्तन नही दिख रहा है।विश्वकर्मा समाज का वोट सब लिया लेकिन चिंतन किसी ने नहीं किया।आज हमलोगो का लकड़ी,लोहा एवम मेटल का काम भी कॉरपोरेट लोगो के हाथ में शिफ्ट हो रहा है एवम सरकार भी उन्हें ही सहयोग कर रही है।हम श्रमजीवी समाज की पुश्तैनी कार्य भी हम सब से दूर हो रही है।इतना ही नहीं विश्वकर्मा समाज के ऊपर जुल्म अत्याचार हत्या हो रही है लेकिन सरकार से लेकर किसी राजनीतिक दल ने निंदा भी करना उचित नहीं समझता है। श्री आनंद ने कहा कि अब बर्दास्त करने योग्य नहीं है संख्या बल के आधार पर लोकसभा व विधानसभा सदन की प्रतिनिधित्व के लिए आर पार की लड़ाई की संघर्ष तेज कर दिया गया।फरबरी माह के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा समाज अधिकार महारैली कर अपना चट्टानी एकता का परिचय देंगे। वही मौके पर उदय शर्मा ने कहा कि 05 फरबरी 2024 को होने जा रही विश्वकर्मा अधिकार महा रैली ऐतिहासिक होगी। वही वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा ने कहा कि जो प्रयास भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा मुकुल आनंद के नेतृत्व में किया जा रहा है अतुलनीय व सराहनीय है।इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से रैली होने तक रात दिन कार्य करना होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज आजादी से अब तक सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं राजनीतिक हर क्षेत्र में उपेक्षित है।एक संगठित समाज ही परिवर्तन और विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।रैली को सफल बनाने के लिए युवा एवम मातृत्व शक्ति पूरी तैयारी करने में जुटे है। जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा ने कहा अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नही होंगे।हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई की साक्षी बनूंगा।05 फरवरी 2024 को गांधी मैदान 5 लाख लोगो से भरकर विश्वकर्मा समाज अपनी ताकत की परिचय देंगे। गांधी मैदान में होने जा रही विश्वकर्मा अधिकार महारैली को सफल बनाने के लिए बायो फ्यूल कॉर्पोरेशन के निदेशक सुधीर शर्मा,लालबाबू शर्मा,संतोष शर्मा,पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी मुन्ना शर्मा,युवा नेता अरविंद शर्मा,समाजसेवी मनोज शर्मा,युवा नेता सुधीर शर्मा,युवा नेता रामनाथ शर्मा,सुभाष पंडित,मुन्नी शर्मा,कन्हैया शर्मा शर्मा,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मनोज शर्मा,विकास शर्मा उर्फ बम बम, राजू कुमार, रितेश कुमार,गुड्डू शर्मा,राजेश शर्मा,सुधीर कुमार शर्मा,अशोक कुमार, मनीष कुमार,मनोज कुमार,राजू कुमार शर्मा,कौशल मिस्त्री,संतोष कुमार शर्मा,अरविंद शर्मा,सीताराम मिस्त्री,जितेंद्र शर्मा, चिंटू शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ: जन जागरूकता और सामाजिक समर्थन के साथ समृद्धि की दिशा में अग्रणी योजनाएं

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के प्रधान कार्यालय में प्रजापति समाज के शशि आनंद ,पीयूष कुमार सीतामढ़ी से प्रदेश संगठन सचिव भिखारी शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा ,पटना जिला महिला अध्यक्ष सुजाता शर्मा,एवं मीणा शर्मा भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद जी के साथ भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के विसतार पर विशेष रूप से चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद जी ने जन जागरूकता अभियान के तहत पूरे बिहार में एक साथ विशेष अभियान के तहत विश्वकर्मा के पांचो पुत्रों सुनार, लोहार कुम्हार ,ठठेरा और बढई को एकत्रित करने पर बल दिया गया, प्रजापति समाज के शशि आनंद जी और पीयूष कुमार जी ने प्रजापति समाज में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के विस्तार रूप से अपने समाज में प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।